पिछोर। जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत खोड़ में स्थित धाय महादेव मंदिर पर बीते रोज अक्षय तृतीया पर साहू समाज द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में वर वधू जोड़े अग्नि को साक्षी मानते हुए 7 फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंधे।
विवाह कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे पंचायत सचिव सुरेंद्र शर्मा ने वर वधू को जयमाला एवं विवाह सूत्र में बंधने से पहले एक नवाचार करते हुए न सिर्फ जोड़ों के आयु संबंधी दस्तावेज देखे, बल्कि विवाह समारोह में शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए सभी नव विवाहित दूल्हा दुल्हनों को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन करने तथा स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। सचिव ने आगामी बारिश के मौसम में वर वधू को पौधरोपण करने की सलाह दी।
साहू समाज के सम्मेलन में गोलाकोट निवासी जयराम साहू का विवाह जूली साहू से हुआ। इसके साथ ही धरमपुरा के पंकज साहू खनियाधाना का विवाह रीना साहू के साथ हुआ एवं अभिषेक साहू निवासी करेरा का विवाह नीलम साहू करेरा तथा गोलू साहू गोरा कला का विवाह पार्वती साहू गोलाकोट के साथ हुआ। राधेलाल साहू निवासी खड़ोय का विवाह निराशा साहू ग्राम पनिहार के साथ कराया गया।
समाज के लोगों द्वारा विदाई के तौर पर वर वधु को डबल बेड, सोफा एवं तकिया, फ्रिज, कूलर, एलसीडी, ड्रेसिंग टेबल, मिक्सी, 21 बर्तन, सोने चांदी के आभूषण एवं पांच साड़ी तथा तीन घड़ियां, पानी के कैपर आदि दिए। कार्यक्रम में समाज के लोगों के अलावा मंदिर के संत आनंदपुरी महाराज, पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, आलोक प्रताप सिंह चौहान, सहायक सचिव हरिराम जाटव, दयाशंकर साहू, महेश साहू अध्यक्ष साहू समाज खोड उपस्थित रहे।