SHIVPURI NEWS - वायरल वीडियो ने ITBP के जवान की मौत का राज उगला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज मे बीते रोज आईटीबीपी में पदस्थ जवान की मौत हो गई थी। मौत का प्रथम कारण बताया जा रहा था कि उसने जहर गटक लिया और अपने भाई के घर पहुंच गया,जहां उसने भाई को जहर खाने की बात बताई थी। जहर खाने के कारण गंभीर स्थिति में पहुचे जवान को भाई ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया,जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। जवान की मौत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,जिसमें कुछ लोग आईटीबीपी के जवान के साथ मारपीट करते दिख रहे है,इस कारण माना जा रहा है कि मारपीट से आहत होकर आईटीबीपी के जवान ने जहर का सेवन किया होगा।

जानकारी के अनुसार सिरसौद निवासी आइटीबीपी जवान जनवेद सिंह जाटव ने बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खाकर दर्पण कालोनी में निवासरत अपने भाई सीताराम जाटव के घर पहुंच गया। जनवेद ने अपने भाई को जहरीला पदार्थ खाने के बारे में बताया, जिसके चलते उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान जनवेद की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना था कि 28 अप्रैल की रात में सिरसौद से शिवपुरी आते समय जनवेद का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उसके हाथ में चोट आई थी। इसके बाद उन्होंने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।

वहीं आइटीबीपी जवान की मौत के बाद एक वीडियो सोशल  पर  वायरल   हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति लाठियों से जवान की मारपीट कर रहा है। मारपीट करने वाला व्यक्ति मृतक का रिश्तेदार बताया जा रहा है। यह बात करते सुना जा रहा है कि आइटीबीपी जवान ने मारपीट से क्षुब्ध होकर जवान ने आत्महत्या की है, हालांकि जवान के स्वजन ने इस संबंध में कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं करवाई है। गुरुवार की दोपहर सिरसौद गांव में जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जवान की मौत का कारण जहरीला पदार्थ खाना बताया गया है। मारपीट को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।  नवीन यादव, टीआई, फिजिकल थाना।