शिवपुरी। शिवपुरी जिले में रेत का काला कारोबार जारी है। खनन कारोबारी बिना परमिशन के सिंध नदी से लाखों रुपए की रेत प्रतिदिन निकाल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी प्रशासन को नहीं है जानकारी होने के बाद भी वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं इससे साफ नजर आता है कि कहीं न कहीं प्रशासन की मिलीभगत भी इन रेत कारोबारियों के साथ है। रेत खनन कारोबारी सुबह 4 बजे से नरवर सिंध नदी के घाटों पर पहुंचकर रेत का अवैध उत्खनन करते हैं जो दोपहर 12 बजे तक चलता है इसके बाद रेत भरकर रेत माफिया गायब हो जाते हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने बताया कि सिंध नदी से रेत के नगरीय क्षेत्र में ही रेत का अवैध उत्खनन कर डंप कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नरवर के नगरीय कई क्षेत्रो में हजारो ट्रॉली रेत की डम्प की जा रही है। जिन स्थानों पर रेत डम्प कर रखी गई उस स्थान की परमिशन नही है। वही मगरौनी के पुल के नीचे से खुले आम रेत का उत्खनन किया जा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारी और रेत माफिया मिले हुए हैं,और रेत माफियाओं पर कार्यवाही नहीं होना,स्पष्ट हैं कि उनके पास महीने या हफ्ता पहुंच रहा हैं बिना भ्रष्टाचार,दलाली के रेत माफियाओं पर कार्यवाही नहीं हो रही हैं,यदि अधिकारी सरकार की इच्छा अनुसार,नियम-कानून से काम करेंगे तो कार्यवाही होगी। और जो अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं तो सभी मिले हुए हैं। ग्रामीण चंदू राम कुशवाह ने बताया कि जो सिंध नदी से नगरीय क्षेत्र में जो रेत को डंप किया जा रहा है यह नियम के विरूद्ध है और यह शासन—प्रशासन की मिलीभगत से किया जा रहा हैं,तथा इस पर नियमानुसार कार्यवाही होना जरूरी हैं।