शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। यहां वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत में पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने सांसद सिंधिया के कार्यक्रम के बारे में बताया और कार्यकर्ताओं को तैयारी करने के लिए कहा। विस्तार से जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने बताया कि सांसद सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं वह 8 मई को रात 8 बजे शिवपुरी आएंगे और माधव बिहार एवं मोती बाबा मंदिर कॉलोनी में शोक संतृप्त परिवारों के यहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
9 मई को सांसद सिंधिया 11 बजे पवा बसई जाएंगे जहां रेपी नदी पावा सिद्ध मार्ग पर जलमग्निया पुल का उद्घाटन करेंगे। उ 1:30 बजे रिजौदा में शोक संतृप्त परिवारों के यहां जाएंगे, 2:45 बजे नैनागढ़ में ग्राम चौपाल में भाग लेंगे एवं 4:45 बजे निठारी व एजवारा में शोक संतृप्त परिवारों के यहां जाएंगे। 5:30 बजे बड़ोदिया में विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे इसके बाद 6:55 पर श्रीपुरचक, खतौरा में शोक संतृप्त परिवारों के जहां जाएंगे 9:15 पर टूरिस्ट विलेज आएंगे।
इसी तरह 10 में को सुबह 10:15 बजे नक्षत्र गार्डन में सोशल मीडिया टीम की बैठक लेंगे, 11:10 बजे जिला अस्पताल में विजिट करेंगे, 12:20 बजे कलेक्ट्रेट में दिशा मीटिंग लेंगे व पत्रकारों से बातचीत करेंगे। दोपहर 3 बजे आईटीआई शिवपुरी, 4:30 बजे माधवराव सिंधिया खेल परिसर एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम 6:30 पिछोर जाएंगे जहां सनघटा wrd प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे। रात 8:15 बजे जल गंगा संवर्धन अभियान में भाग लेंगे, 8:45 बजे हरसी, 9:15 बजे हर कुंड चुंगी नाका में शोक संतृप्त परिवारों के जहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। 9:30 बजे चंदेरी के लिए जाएंगे व 11 मई को अशोक नगर में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे