शिवपुरी। शिवपुरी जिले मौसम पल पल बदल रहा है। कभी धूप कभी छांव,इस कारण एक ही दिन मे पारा 5 डिग्री लुढक गया। शुक्रवार की सुबह से ही शिवपुरी के आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर लगभग 11 बजे तक तेज हवाए चल रही थी। तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। एक ही दिन में अधिकतम पारे में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को जो अधिकतम तापमान 41 डिग्री थी, वह शुक्रवार को 36 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह 24 डिग्री ही रहा।
जानकारी के मुताबिक पिछले 4 दिन से मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। कभी रात में तेज आंधी आने लगती है तो कभी अलसुबह आसमान में बादल छा जाते हैं। फिर दोपहर में तेज धूप से गर्मी अपना असर दिखाने लगती है। एकाएक मौसम परिवर्तन होने से लोग भी कभी गर्मी तो कभी सर्द जैसे मौसम से बीमार होने लगे है।
इन दिनो में अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार व जुकाम के मरीज अधिक संया में आ रहे है। बता दें कि शिवपुरी अभी 15 दिनो में दो बार 44 डिग्री तापमान लेकर प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में शामिल रह चुका है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई माह में भी नौतपा से लेकर और तेज गर्मी व उमस का माहौल देखने को मिलेगा।