शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सिंहनिवास की रहने वाली एक बुजुर्ग दादी अपनी बहू के साथ अपर कलेक्टर शिवपुरी के पास शिकायत लेकर पहुंची,जहां उसने बताया कि मेरी 17 वर्षीय नातिन को मेरा सगा दामाद अपने जाल में फंसाकर ले भगा ले गया। वहीं बुजुर्ग ने बताया कि मेरी बेटी के साथ भी मेरे दामाद ने बहुत बुरा किया उसकी हालत बहुत खराब कर रखी थी,उसको अपने भाइयों में बांट दिया था और उस पर घर से अंदर ही अंदर जुर्म करते रहते थे,जिसके चलते मेरी बेटी की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
17 वर्षीय नाबालिग की मां ने बताया कि मेरी बेटी अभी नाबालिग हैं और उसी शिक्षा सिंह निवास के एक हाई स्कूल में हुई हैं, मेरी बेटी का जो रिश्ते में फूफा लगता था वहीं बेटी को भगाकर अपने साथ ले गया और उसकी मार्कशीट भी दूसरे स्कूल की बनवाकर थाने में दे दी। और अब उसने मेरी बेटी को गायब कर दिया। वह मेरी बेटी को कहीं ना कहीं बेच देगा,क्योंकि वह अपनी पत्नी का नहीं हुआ तो मेरी बेटी के साथ क्या करेंगा।
यह था मामला
सिंहनिवास शिवपुरी की रहने वाली बुजुर्ग दादी ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पोती को लेकर बताया कि 28 फरवरी 2025 को सुबह करीब 9 बजे मेरी मेरी नातिन जिसकी उम्र 16 साल 9 माह ने मुझसे कहा कि मैं मोहल्ले की महिलाओं के साथ प्याज लगाने खेत पर जा रही हूँ। फिर करीब शाम के 06:00 बजे तक मेरी पोती लौटकर घर वापस नहीं लौटी,तो मैंने अपने दामाद लड़की के फूफा कल्याण जाटव को फोन लगाकर पूछा तो उसने कहा कि आपकी पोती मेरे पास ही हैं,फिर हम सुबह उसके निवास स्थान पर गये तब कल्याण ने लड़की को भगा दिया है उन्होंने कहा कि हमको शासन से बंदूक मिली है व मेरे पुत्रों को जान से मारने की धमकी दी। तथा वहां से चले जाने को कहा।
दादाम ही निकला राक्षस, आखिरी समय में भी बेटी का बलात्कार
एमडीएम आफिस आवेदन लेकर पहुंची बुर्जुग महिला ने आरोप लगाया है कि मेरा दामाद कल्याण जाटव तथा उसकी पत्नी का नाम अशर्फी जाटव है इसके साथ ही सुनील, भूरा व शिवसिंह आरोपी लड़की को भगाकर अपने साथ ले गये हैं। कल्याण द्वारा मुझ को जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया है कल्याण ने कहा कि मेरी पहली लड़की जिससे कल्याण का विवाह हुआ था उसका भोपाल में बाल का ऑपरेशन हुआ तब वह उसे अपने घर वापस ले गया तथा उसे दो दिन तक कमरे में बंद करके रखा।
तीन दिन भूखे रहने के कारण उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया तथा इलाज के दौरान भोपाल में ही उसकी मृत्यु हो गयी तथा लड़की ने स्टेटमेण्ट दिया की उसने बलात्कार किया है। कल्याण सिंह द्वारा 5 लाख रुपये की पंजीयन की रकम ले लिये गये हैं तथा वह मेरी नातिन को केद में रखने की धमकी दे रहा है। कल्याण जाटव द्वारा मेरे पुत्र को मारने की भी धमकी दी जा रही है तथा उसने । महीने तक मेरी नातिन को अपने साथ रखा।
मेरी पोती को फंसाकर,बंधक बनाकर रखे हुए हैं कल्याण
महिला ने कहा कि कल्याण जाटव की पत्नी अशर्फी जाटव द्वारा नातिन को कब्जे में रखा गया था वह जब सिंह निवास आयी तब उसने लड़की को मोबाइल दिया की वह मेरे देवर से बातचीत करे। कल्याण जाटव ने पंजीयन की रकम न ही मेरे पुत्र व पुत्री के नाम पर जमा करवाये व रकम खुद के नाम पर ही रख ली। कल्याण ने 1 लाख रुपये का बोर लगा लिया 1 लाख रुपये की पंजीयन की रकम से मोटरसाइकिल ले ली और यह धमकी दी कि बचे हुये रुपये से मैं तेरी पोती को बंधक बनाकर रखूंगा। मेरी थाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरोपियों के एफ.आई.आर. में नाम दर्ज करने से पुलिस मना कर रही है। मेरी पोती,अशर्फी व कल्याण के कब्जे में है।
फर्जी मार्कशीट-आवेदन ने साथ मिली दादी को
वहीं बुजुर्ग दादी ने बताया कि मेरी बेटी की स्कूलिंग सिंह निवास से हुई है तो उसकी बैराड़ के शासकीय कन्या विद्यालय से फर्जी मार्कशीट कैसे बन गई और यह मार्कशीट सिटी कोतवाली में कैसे जमा हो गई,यही नहीं हमें कोतवाली से आवेदन में इसकी फोटो कॉपी भी लगाकर दे दी जो कि उसकी नकली मार्कशीट हैं। यह सब कैसे हो गया।
-----------
परीक्षा का नाम | लिंक |
---|---|
M.SC (BIOTECHNOLOGY) SEM-3 | यहाँ क्लिक करें |
M.SC (BIOTECHNOLOGY) SEM-3 | यहाँ क्लिक करें |
M.SC (BIOTECHNOLOGY) SEM-3 | यहाँ क्लिक करें |
M.SC (BIOTECHNOLOGY) SEM-3 | यहाँ क्लिक करें |
M.SC (BIOTECHNOLOGY) SEM-3 | यहाँ क्लिक करें |
M.SC (BIOTECHNOLOGY) SEM-3 | यहाँ क्लिक करें |
M.SC (BIOTECHNOLOGY) SEM-3 | यहाँ क्लिक करें |
M.SC (BIOTECHNOLOGY) SEM-3 | यहाँ क्लिक करें |