SHIVPURI NEWS - जिले में कल 7 घंटे नहीं आयेगी लाइट,देखें क्षेत्र

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. इंदार एवं माढ़ा फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 14 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

14 फरवरी को 33 के.व्ही. इंदार एवं माढ़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र इंदार, रामगढ़, मढ़वासा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही.माढ़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र माढ़ा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।