MP BOARD EXAM - ईमानदारी की पेटी में स्टूडेंट नकल सामग्री दान कर सकते है, पढ़िए रोचक खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड के पेपर शुरू होने वाले है,बोर्ड के पेपरो को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कई दिशा निर्देश जारी किए है। स्कूल शिक्षा विभाग का सबसे प्रमुख लक्ष्य बोर्ड पेपर की प्रक्रिया मे पारदर्शिता लाना और नकल को रोकना साथ में पेपर आउट ना हो,इन्ही दिशा निर्देशों के तहत शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने परीक्षा केन्द्रो के केन्द्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की मंगलवार को मीटिंग ली,इस मीटिंग में सबसे बड़ी बात यह निकल कर आई है कि इस बार परीक्षार्थियों से भी ईमानदारी रखने की अपील की है और परीक्षा केन्द्रो पर ईमानदारी की पेटी भी लगाया जाऐगी। इस पेटी में स्टूडेंट्स अपने साथ लाए नकल सामग्री को इस पेटी में दान कर सकता है।

शिवपुरी जिले में 67 परीक्षा

जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों के अध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष इस बैठक में शामिल हुए। जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब 35 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। पिछले वर्षों में पेपर लीक और सामूहिक नकल के मामलों में गड़बड़ी के कारण परीक्षा के दौरान नियंत्रण स्थापित करना माशिमं के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।

पेपर का बॉक्स खोलने से पहले सील होगें स्टाफ और शिक्षकों के मोबाइल

मंडल के नए निर्देशों के तहत, प्रश्न पत्रों को थाने से परीक्षा केंद्र तक लाने की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही, परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षक, कर्मचारी और केंद्राध्यक्ष के मोबाइल भी पेपर के बंडल खोलने से पहले सील कर दिए जाएंगे। यह कार्य कलेक्टर प्रतिनिधियों को करवाना होगा। इसके अलावा, पेपरों का बॉक्स खोलने से पहले उसके सभी छह साइड का वीडियो बनाना अनिवार्य किया गया है, ताकि बॉक्स की सीलिंग की पुष्टि हो सके। यह वीडियो पेपर के दिन सुबह 8:30 बजे से पहले मंडल द्वारा नामांकित प्रतिनिधि को भेजना होगा।

बॉक्स सुबह साढ़े 8 बजे खोलकर पर्यवेक्षकों को सील किए पेपरों के पैकेट दिए जाएंगे। परीक्षा शुरू होने तक कलेक्टर प्रतिनिधि केंद्र पर ही मौजूद रहेंगे। उड़नदस्तों को भी जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें हर पेपर के दिन कम से कम 4 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करना होगा। अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए मंडल के हर निर्देश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

छात्रों की दो बार तलाशी, ईमानदारी की पेटी का परिचय

बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए केंद्रों पर नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत, विद्यार्थियों की दो बार तलाशी ली जाएगी। पहली तलाशी केंद्र में प्रवेश के समय और दूसरी तलाशी परीक्षा कक्ष के बाहर, यदि आवश्यकता महसूस हो। इस कदम का उद्देश्य नकल को पूरी तरह से रोकना और परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखना है। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर 'ईमानदारी की पेटी' नामक  लोहे की पेटी रखी जाएगी, जिसमें विद्यार्थी स्वेच्छा से अपनी नकल सामग्री जैसे पर्ची, किताब या कॉपी रख सकते हैं। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों को यह अवसर दिया जाएगा कि यदि उनके पास कोई नकल सामग्री हो, तो वे उसे इस पेटी में रख दें। सभी केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों को परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।