SHIVPURI NEWS - ट्रांसपोर्ट नगर में भूखण्ड का आवंटन कार्यक्रम स्थगित

Bhopal Samachar

शिवपुरी।  लॉटरी के माध्यम से सशुल्क किया जाने संबंधी 9 दिसंबर दोपहर 2 बजे से आयोजित होने वाला कार्यक्रम स्थगित किया गया है। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित मैकेनिक नगर, यातायात नगर ग्राम बांसखेड़ी में   शिवपुरी शहर से व्यवस्थापन किए जाने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की सूची के संबंध में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुरी, ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा पुनर्विचार करने के प्रस्ताव पर विचार विमर्श उपरांत अभी प्लॉट आवंटन की कार्यवाही स्थगित की गई है।