SHIVPURI NEWS - बस संचालन के चार टर्मिनल का प्लान, बस ऑपरेटरों ने किया खारिज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पोहरी बस स्टैंड से संचालित होने वाली यात्री बसों के संचालन के लिए प्रशासन ने सोमवार को टर्मिनल बनाए जाने के लिए कलेक्ट्रेट में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में आरटीओ की ओर से पत्र जारी कर बस आपरेटरों को भी बुलाया गया परंतु बस आपरेटरों ने इस बैठक और टर्मिनल बनाए जाने का बहिष्कार कर दिया।

बस आपरेटर इस बैठक में नहीं पहुंचे। इसके बावजूद प्रशासन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसों की पर्ची बनाकर एक डिब्बे में डालकर उनकी लाटरी निकाली गई। लाटरी के आधार पर टर्मिनल नंबर-1 से गुना की ओर जाने वाली बसों का संचालन किया जाएगा।

टर्मिनल नंबर-2 से झांसी की ओर जाने वाली बसों का संचालन होगा। टर्मिनल नंबर-3 से श्योपुर की ओर जाने वाली बसों का संचालन होगा, जबकि टर्मिनल नंबर-4 से ग्वालियर की ओर जाने वाली बसों का संचालन किया जाएगा। हालांकि बस ऑपरेटर प्रशासन के इस निर्णय से सहमत नहीं हैं। उन्होंने इस व्यवस्था के अनुरूप बसों का संचालन करने से इंकार किया है।

वस आपरेटर इसलिए कर रहे हैं विरोध

बस आपरेटरों यूनियन के उपाध्यक्ष जय सिंह रावत का कहना है कि प्रशासन सभी बसों का संचालन बस स्टैंड के एक ही हिस्से से करवाना चाहता है, जबकि यह संभव ही नहीं है। उनके अनुसार बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसों की संख्या इतनी अधिक है कि एक ही जगह पर चारों टर्मिनल बनाए जाने से वहां बसों का खड़ा होना संभव नहीं हो पाएगा।

जब सभी बसें वहां खड़ी हो जाएगी तो बसों को स्टैंड से निकलने के लिए रास्ता नहीं नहीं बचेगा। ऐसे में बसों का संचालन संभव नहीं है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने बस स्टैंड पर न तो लाइट की कोई व्यवस्था करवाई है, न पानी निकासी की। पीने के पानी और टॉयलेट का उचित प्रबंध नहीं है। ऐसे हालातों में कागजी व्यवस्था करना कहां तक उचित है। यही कारण है कि बस आपरेटरों ने उक्त बैठक का विरोध किया है।