SHIVPURI NEWS - MNP का टाइगर सफारी तैयार, नववर्ष मनाने आइए हमारी शिवपुरी में

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को टाइगर सफारी का दर्जा मिल चुका है। शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क मप्र का 8वां टाइगर सफारी है। 25 दिसंबर से एमएनपी का टाइगर सफारी शुरू होने जा रही है,उम्मीद है कि इस नववर्ष में पर्यटक टाइगर सफारी के भ्रमण पर आ सकते है इस कारण एमएनपी ने टाइगर सफारी के भ्रमण के लिए शुल्क का भी निर्धारण कर लिया है।

नेशनल पार्क भ्रमण के लिए पर्यटक स्वयं की कार से जाते हैं तो 750 रु. और 360 रु. गाइड चार्ज देना होगा। नेशनल पार्क डिप्टी डायरेक्टर ने सोमवार को पार्क खुलने की सूचना जारी की है।

जानकारी के मुताबिक माधव नेशनल पार्क शिवपुरी देश का एकमात्र पहला पार्क था जो बरसात में हमेशा खुला रहता था। लेकिन इस साल बरसात में देश के सभी पाकों के साथ शिवपुरी नेशनल पार्क भी भी पर्यटकों के लिए भी बंद रखा गया। शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क प्रथम पर मानसून सत्र में पर्यटकों के लिए बंद रखा गया था माना जा रहा था कि टाइगर के वंश बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया था और इसके परिणाम भी 2 शावकों के साथ सुखद मिले है।
 
अब नेशनल पार्क शिवपुरी 25 दिसंबर से खुलने जा रहा है। साल 2024 के आखिरी सप्ताह में पार्क खुलने से पर्यटक पुराने साल के साथ नए साल 2025  में घूमने जा सकेंगे। नेशनल पार्क घूमने के लिए अलग-अलग चार्ज भी निर्धारित किए हैं।

मार्च 2023 में तीन टाइगर लाकर पार्क में छोड़े गए हैं। इसी के साथ शिवपुरी नेशनल पार्क में टाइगर सफारी भी शुरू हो गई है। बता दें कि एक मादा टाइगर ने दो शावकों को जन्म दिया है। पर्यटकों को टाइगर के साथ शावकों को भी देखने का मौका मिल सकता है।

टाइगर सफारी: भरकुली गेट से प्रवेश कर सकेंगे पर्यटक

टाइगर सफारी के लिए भरकुली गेट से पर्यटकों के लिए प्रवेश की व्यवस्था की गई है। 25 दिसंबर से भरकुली गेट से पर्यटक अपनी निजी गाड़ी से टाइगर सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। भरकुली गेट से पर्यटक बलारपुर के जंगल में भ्रमण कर सकेंगे। इसी क्षेत्र में दो मादा व एक नर टाइगर को छोड़ा गया है। भरकुली गेट से गाड़ी का चार्ज 750 रु. व गाइड चार्ज 360 रु. रखा है। फिलहाल पार्क की तरफ से गाड़ी की व्यवस्था नहीं है। पर्यटक अपनी निजी गाड़ी से जा पाएंगे।

सेलिंग क्लब : बाइक प्रतिबंधित, इलेक्ट्रिक गाड़ी से 200 रु. चार्ज

नेशनल पार्क के एक विशिष्ट स्थल सेलिंग क्लब तक पहुंचने के लिए गेट 1 से प्रवेश मिलेगा। इस गेट से सेलिंग क्लब तक पहुंचने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी। 3 व्यक्तियों का चार्ज 200 रु. रहेगा। वही इलेक्ट्रिक गाड़ी का चार्ज अलग से गाड़ी वाले को देना होगा। इसी तरह यदि निजी कार या जीप से 6 व्यक्तियों का चार्ज 300 रु. रखा गया है। सेलिंग क्लब तक पहुंचने के लिए अब बाइक से प्रवेश राप्रतिबंधित कर दिया है।

सफारी की घोषणा होने के बाद बढ गया क्षेत्रफल

माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी टाइगर रिजर्व बनने के बाद इसका कुल क्षेत्रफल 1751 वर्ग किमी (375 कोर और 1276 बफर) हो जाएगा।

इसके साथ ही बाघ पुनर्स्थापना के द्वितीय चरण में 2 बाघ (01 नर, 01 मादा) स्थापित करने की स्वीकृति भी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली से 1 दिसंबर प्राप्त हो गयी है। निकट भविष्य में 2 बाघ और माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में आ जायेगें। टाइगर रिजर्व बनने से क्षेत्र में वन्य प्राणी संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

टाइगर सफारी के लिए भरकुली गेट से रहेगा प्रवेश

25 दिसंबर से सेलिंग क्लब और टाइगर सफारी शुरू कर रहे हैं। सेलिंग क्लब के लिए गेट 1 से और टाइगर सफारी के लिए भरकुली गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। पर्यटक निर्धारित चार्ज देकर पार्क भ्रमण कर सकते हैं।
प्रियांशी राठौड़, उप संचालक, माधव नेशनल पार्क शिवपुरी