SHIVPURI NEWS - समस्याओं का ब्रांड है महाविदयालय, ABVP ने सौंपा ज्ञापन

Bhopal Samachar

करैरा। शासकीय महाविद्यालय दिनारा से विस्तार भरी खबरों के प्रेस नोट प्रबंधन जारी करता है लेकिन हकीकत में हालात उसके उल्ट है। कॉलेज प्रबंधन आधुनिकीकरण की बात करता है लेकिन कॉलेज अभी भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है,उन्हें सभी अववस्थाओ को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी की इकाई दिनारा द्वारा शासकीय महाविद्यालय परिसर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।

नगर अध्यक्ष प्रशांत परिहार ने बताया की महाविद्यालय परिसर में मूलभूत सुविधाएं तक विद्यार्थियों के लिए नहीं है और शिक्षा का स्तर भी बहुत निराशाजनक हैं। कॉलेज में ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है, महाविद्यालय में न ही साफ सफाई होती है ,शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है,महाविद्यालय में नियमित क्लास भी नहीं लगती है।

विद्यार्थियों के साथ कॉलेज स्टाफ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करता है,और महाविद्यालय में आय दिन प्राचार्य व शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं। न ही कॉलेज में हेल्प डेस्क है। इन समस्याओं को लेकर प्रभारी प्राचार्य को आज ज्ञापन सौंपा व नारेबाजी की हैं।

अगर 7 दिवस के अन्दर सभी समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी। ज्ञापन कार्यक्रम में कृष्णा सांवला नगर उपाध्यक्ष अनुराग पांडे ,अंकित यादव व सदस्य हर्ष भार्गव,राज अहिरवार,राज भार्गव, आलोक यादव,आशीष विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।