SHIVPURI NEWS - खंडहर में मिले 2 नंदी गौवंश के शव, 25 दिनों तक रहीं भूखे-प्यासे-कीड़े पड़ चुके थे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के छोटी डामरौन गांव की हैं जहां एक खंडहर में तब्दील मकान के कमरे में दाूे नंदी गोवंश मृत अवस्था में पड़ें मिले हैं,उन्हें कैद करके भूखा-प्यासा रखा गया था। जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गौ सेवक ने दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकालवाया। बाद में दोनों नंदियों को दफनाया गया। गौ सेवक ने इसकी शिकायत दिनारा थाने में दर्ज कराई हैं।

जानकारी के अनुसार दिनारा कस्बे के रहने वाले गौ सेवक कल्लू महाराज ने बताया कि उन्हें 8 किलोमीटर दूर छोटी डामरौन गांव के एक खंडर के कमरे से बदबू आने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि खेतों में फसलों के नुकसान करने वाले गौवंश को खंडर में छोड़ देते थे।

सूचना के बाद शुक्रवार की शाम को वो उस गांव के खंडर पर पहुंचे थे। यहां एक बंद कमरे से तीव्र दुर्घन्ध आ रही थी। कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो उसमें दो नंदी मृत अवस्था में पड़े थे। उनमें कीड़े पढ़ चुके थे। उन्हें करीब 25 दिन से कैद करके रखा गया था। जिन अज्ञात ग्रामीणों के ने गौवंश के साथ ऐसा किया है, उनके खिलाफ शनिवार को दिनारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।