SHIVPURI NEWS - गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला, डॉक्टर ने बचाई जान-दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा अथक प्रयास करते हुए रक्त की भारी कमी एवं प्लेटलेट कम होने के चलते गंभीर स्थिति में भर्ती कराई गई गर्भवती आदिवासी महिला के जीवन की रक्षा करते हुए सुरक्षित प्रसव कराया। जिसमें महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुहार कि 30 बर्षीय आदिवासी महिला रामश्री आदिवासी पत्नी सीताराम आदिवासी गर्भवती थी, लेकिन उसका प्रसव उच्च जोखिम पूर्ण था। महिला को 26 नवंबर 2024 को दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोना गुप्ता एवं पीजीए स्टूडेंट डॉ ऋषिका साहू एवं डॉ आकांक्षा जैन ने महिला का परीक्षण किया। परीक्षण में पाया कि महिला का हीमोग्लोबिन अस्पताल में भर्ती करते समय 4.6 ग्राम था, लेकिन सीएचसी पिछोर द्वारा प्रदाय की गई सीबीसी रिपोर्ट एचबी 5 ग्राम और प्लेटलेट काउंट 37000 था।

रक्त की कमी और जीवन रक्षक प्लेटलेट की कमी से प्रसव के दौरान जोखिम अधिक हाने के बावजूद चिकित्सकों के अथक प्रयास करते हुए प्रसूता को हल्के पीपीएच के साथ फिर 26 नबम्वर 2024 को शाम 7 बजे पहला रक्त चढाया गया एवं दूसरा रक्त इसी दिवस में रात्रि 11. 45 बजे चढाया गया। जिसके उपरांत 26 नबम्वर 2024 की रात 11 बजकर 59 मिनिट पर स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। बच्चे का वजन 2 किलो 560 ग्राम था।

तदउपरांत मरीज को 27 नवंबर 2024 को सुबह 5 बजे एचडीयू में शिफ्ट किया गया। स्थिर स्थिति के साथ आदिवसी महिला की सीबीसी जांच कराई गई। जिसमें  एचबी 5.9 ग्राम और प्लेटलेट काउंट 29000 आया। इसके उपरांत ऑन ड्यूटी डॉक्टर डॉ ऋषिका साहू ने प्रसूता को 27 नबम्वर 2024 को शाम 6 बजकर 45 मिनिट पर एम्बुलेंस द्वारा केआरएच ग्वालियर रेफर कर दिया।