SHIVPURI NEWS - डॉ खंडोलिया का भ्रष्टाचार, प्रसूति वार्ड में शॉर्ट सर्किट, नवजातों को लेकर दौड़ी प्रसूता

Bhopal Samachar

हार्दिक गुप्ता कोलारस नामा । शिवपुरी जिले के कोलारस के पूर्व बीएमओ का भ्रष्टाचार आज बड़ा हादसा करा सकती थी,लेकिन शिवपुरी जिले के गृह शुभ थे,नहीं तो कोई भी बडी अनहोनी हो सकती थी,मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस का हैं,जहा मेटरनिटी वार्ड में एक बिजली के बोर्ड में आग लग गई थी,इस आग के कारण वार्ड में अफरातफरी मच गई। आग स्वत:अपने आप की बुझ गई,गनीमत यह रही कि आग को आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिला।

कोलारस के सरकारी अस्पताल में मंगलवार की शाम 6 बजे प्रसुता वार्ड में अचानक की एक बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ,इस बोर्ड से आग की चिंगारी निकलने लगी,इन चिंगारियों को देख कर वार्ड में अफरा तफरी मच गई,कुछ प्रसूता अपने नवजातो को लेकर वार्ड के बहार आ गई। वही जिस बोर्ड में आग लगी थी उस बोर्ड के नीचे भी एक प्रसूता अपने नवजात के साथ लेटी थी तत्काल उसके परिजनों ने उसका पलंग सरका लिया। कुछ देर तक इस बोर्ड में आग लगती रही फिर अपने आप ही बुझ गई।

एक साल पहले हुआ था 8 लाख का काम
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली के मेनटिनेंस का 8 लाख रुपए का टेंडर हुआ था इस टेंडर का वर्क आर्डर जीके कंस्ट्रक्शन कंपनी को 32 प्रतिशत में मिला था,इस कंपनी ने इस काम को पेटी पर दे दिया था। पेटी कांट्रेक्टर ने इस काम को किया था। बताया जा रहा है यह काम घटिया क्वालिटी का हुआ है,काम भी आधा अधूरा है  बिना काम के ही उस समय के कोलारस बीएमओ डॉक्टर सुनील खंडोलिया ने बिना काम कराए ही इस काम की एनओसी दे दी।

शिवपुरी का दिन शुभ

शिवपुरी जिले के पडोसी जिला झांसी में बच्चों की एसएनसीयू में एक चिंगारी ने दिल दहलाने वाले हादसे को जन्म दे दिया,इस हादसे की गंभीरता और भयानकता को शब्दों में उकरना मुश्किल है,कोलारस में डॉ सुनील खंडोलिय का भ्रष्टाचार से उठी चिंगारी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती थी,लेकिन शिवपुरी जिले का मंगलवार का दिन मंगलमय था इसलिए कोई अशुभ समाचार कोलारस के सामुदायिक अस्पताल से नहीं मिला,लेकिन इस 8 लाख रुपए के काम की जांच होनी चाहिए,और काम गुणवत्ता पूर्वक पुन:कराया जाना चाहिए जिससे आगे अस्पताल से कोई अप्रिय खबर ना मिलें।  
 

एक दम फटाका सा हुआ

कपूरी बाई ने कहा कि हमारी बहु का पलंग बिजली के बोर्ड के नीचे था एक दम फटाका सा चला और बोर्ड में चिंगारी उठी तो हम स्टाफ को बुलाने के लिए चिल्लाए और तब मैंने  पलंग खींचा और बच्चे को लेकर बाहर की तरफ भागी

आग लगी तो पडौस वाली महिला के बच्चे का उठाया

हल्की बाई ने बताया कि पास वाले पलंग के ऊपर लगे बोर्ड में आग लगी तो मैंने चिल्ला कर पड़ोस वाली महिला को बोला बच्चें को उठा लो आग अपने आप बुझ गई हाल ही में स्टाफ भी वहां आ गया था।

इनका कहना है
हमे सूचना मिली है चुकि बह काम गारंटी पीरियड में है तो ठेकेदार को बता दिया है वह उसे ठीक करेगा।  
दिनेश शाक्य, इंजीनियर एनएचएम ग्वालियर।