शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि मै शहर से बाहर मजदूरी कर अपनी बीमारी का इलाज करा रहा था तभी मेरी पत्नी के किसी दूसरे युवक के साथ बातचीत शुरू हो गयी जिसके बाद अब उन दोनो ने मेरे मकान पर कब्जा कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सालिगराम लोधी पुत्र बादाम सिंह लोधी निवासी ग्राम सिलानगर थाना अमोला ने बताया कि मैं दो साल से अहमदाबाद गुजरात में मजदूरी कर अपना इलाज करवा रहा था जिसके बाद मुझे पता चला कि मेरी पत्नी के संबंध मेरे गांव में स्थित गल्ले की दुकान पर आने वाले छोटू ठाकुर निवासी ग्वालियर से बन गये जिसकी शिकायत अमोला थाने में भी की गई।
जिसके बाद जब मै 1 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद गुजरात से इलाज कराकर वापस आया तो मेरी पत्नी छोटू ठाकुर को अपने साथ घर में रखे हुए थी जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे धमकी देने लगे व घर से निकाल दिया तथा मेरा 15 साल का बेटा संजय लोधी का भी दो महिने से कुछ पता नही है।