SHIVPURI NEWS - गोपाल गौड़ बने स्वदेशी मंच के जिला संयोजक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर में समाज सेवा के लिए जाने जाने वाले गोपाल गौड़ को स्वदेशी मंच ने जिला संयोजक नियुक्त किया है उनके जिला संयोजक बनने पर इष्ट मित्रों एवं अन्य समाज सेवी संगठनों के साथ शहर के तमाम समाज सेवियो ने बधाई दी है।

शिवपुरी स्वदेशी मंच की मौजूदा कार्यकारिणी ने गोपाल गौड़ को अपना जिला संयोजक का नियुक्त करते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है गोपाल गौड़ ने जिम्मेदारी मिलने पर जिला स्वदेशी मंच के पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर आगे चलते हुए मिली जिम्मेदारी को पूरी तरह से पूरा करने का प्रयास करेंगे।

स्वदेश के प्रति जागरण और स्वदेशी के प्रति भावना पैदा करना उनका और संगठन दोनों का उद्देश्य है जिसे लेकर वह इस कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ाने के लिए संकल्प बंद है और वह अपनी जिम्मेदारियां का पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन करें।