नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर के अटल बांध के एमपीटी ने नरवर रिसोर्ट के गार्डन की हैं जहां आज दोपहर आठ फीट लंबा एक अजगर को देखा गया। जिससे रिसोर्ट में रुके टूरिस्टों में दहशत देखी गई। जिसके बाद रिसोर्ट के कर्मचारियों ने सर्प मित्र सलमान पठान को सूचना देकर बुलाया जिसके बाद सर्प मित्र द्वारा अजगर का रेस्क्यू किया गया।
जानकारी के अनुसार अटल सागर बांध के पास टूरिस्टों के लिए MPT ने नरवर रिसोर्ट बनाया है। जिसे बेंडर द्वारा संचालित किया जा रहा है। तथा यहां घूमने टूरिस्ट भी पहुंचने लगे हैं। वहीं आज गुरुवार दोपहर रिसोर्ट के गार्डन में एक 8 फीट लंबा अजगर को देखा गया।
जिसे देख लोग भयभीत हो गए जिसके बाद सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने आठ फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। अजगर के पकड़े जाने के बाद टूरिस्टों उसे छूकर रोमांचित भी हुए। वहीं स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।