SHIVPURI NEWS - JBT मार्बल कंपनी जयपुर में फसे शिवपुरी के मजदूर, SP से शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में आने वाले तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी में निवास करने वाले 2 युवक राजस्थान में मजदूरी करने गए थे। लेकिन अब वह अपने परिजनों की लोकेशन से गायब हो गए है। परिजनों का कहना है कि उन्हें बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही है। मामले की शिकायत परिजनों ने एसपी शिवपुरी से की है।

जानकारी के अनुसार  सोनेराम धानुक निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी व चरनदास जाटव निवासी कल्लन सोप फैक्ट्री के सामने पुरानी शिवपुरी के परिजनों ने बताया कि हमारे बेटे रामलाल धानुक और अरविंद जाटव 18 सितम्बर 2024 को ठेकेदार के कहने पर जयपुर राजस्थान मजदूरी करने के लिए गये थे जिनसे हमारी बातचीत होती रहती थी लेकिन 1 अक्टूबर से उनसे हमारी बात नहीं हुई

जिसकी जानकारी देहात थाना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने जे.बी.टी. कम्पनी (मार्बल के पीस की कम्पनी) अजमेर रोड जयपुर राजस्थान की जानकारी दी जब हमने फैक्ट्री के गार्ड को फोन किया तो उसने रामलाल धानुक से बात नहीं करवाई सिर्फ इतना कहा कि आप यहां आ जाइए स्थिति बहुत गंभीर है। इसके अलावा अरविंद जाटव की कोई जानकारी नहीं मिली, परिजनों का आरोप है कि उन्हें दूसरी फैक्ट्री में लेजाकर बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही है।