SHIVPURI NEWS - ​लापरवाही रिटायरमेंट की उम्र के बाद शिक्षक ने की 31 महिने नौकरी, 17 लाख वेतन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। करैरा विकासखंड कन्या उमावि संकुल केंद्र के अंतर्गत सिरसौद स्कूल में पदस्थ शिक्षक मुन्नालाल जाटव को उसकी वास्तविक जन्मतिथि के हिसाब से फरवरी 2022 में सेवानिवृत्त होना था लेकिन उसके दस्तावेजों में विभाग के कर्मचारियों ने जालसाजी अथवा लापरवाही पूर्वक जन्मतिथि गलत अंकित कर दी। ऐसे में जिस शिक्षक को फरवरी 2022 में रिटायर होना था, वह शिक्षक सेवानिवृत्ति की तिथि गुजर जाने के बाद 2 साल 7 महीने तक अतिरिक्त नौकरी करता रहा।

बताया जाता है कि संकुल प्रभारी कविता लोधी और करैरा बीईओ स्वीटी मंगल के संज्ञान में विभाग की यह त्रुटि आई और उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी, जिसके बाद मुन्नालाल को पिछले माह 30 सितम्बर को रिटायर कर दिया गया। अब विभाग के सामने ढाई साल अतिरिक्त नौकरी कर चुके शिक्षक को भुगतान की गई करीब 17 लाख रुपये वेतन की रिकवरी को लेकर खड़ी हो गई है।

बड़ी बात यह है कि उक्त शिक्षक नियमित संवर्ग का न होकर अध्यापक संवर्ग का है. जिसे सेवानिवृति पर ग्रेच्युटी सहित कुछ अन्य देयक मिलाकर भी मुश्किल तीन से चार लाख की राशि मिलती। ऐसे विभाग शिक्षक से वसूली कैसे करेगा ?

तो चार साल और करता रहता नौकरी

मीडिया की पड़ताल में सामने आया है कि तत्कालीन संकुल से लेकर बीईओ कार्यालय द्वारा लापरवाही पूर्वक शिक्षक जाटव की जन्मतिथि 1960 की बजाय 1966 अंकित कर दी गई । यदि अब भी यह गलती कुछ सतर्क अधिकारी नहीं पकड़ते तो मास्साब बेधड़क अभी और चार साल नौकरी करते रहते।

इनका कहना है
इस मामले में हम शिक्षक को रिटायर कर दिया गया है और अब रिकवरी की कार्रवाई कर रहे हैं ।
कविता लोधी, संकुल प्रभारी, उमावि करैरा, जिला शिवपुरी

मैं अभी अस्वस्थ होने के कारण
अस्पताल में हूं। इस संबंध में अभी
बात नहीं कर पाऊंगी।
स्वीटी मंगल, बीईओ, करैरा

यह मामला संज्ञान में आया है, मैंने डीईओ को निर्देश दिए हैं कि पूरे मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वालों
पर उचित कार्रवाई की जाए।
दीपक कुमार पांडे, जेडी, शिक्षा ग्वालियर संभाग ।