शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली में होटल कमला हेरिटेज के मालिक नरेन्द्र जेन भोला सहित 3 लोगो पर रच फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया है। फर्जी दस्तावेजों की दम पर नरेन्द्र जैन 3 करोड़ के फ्लैट पर न्यायालय में सिविल शूट लगाया था,और 3 करोड़ के प्लाट का विवादित करने का प्रयास कर रहे थे।
प्रदुम्मन वर्मा पुत्र श्रवण लाल वर्मा उम्र 45 साल निवासी सिटी सेंटर कॉलोनी ने शिवपुरी ने एक आवेदन सिटी कोतवाली में दिया था। इस आदेवन में नरेंद्र जैन पुत्र स्वरूपचंद जैन, निवासी वार्ड नंबर 9 राजेश्वरी रोड, शिवपुरी एवं हर्षित जैन पुत्र नरेन्द्र जैन व महेश शर्मा पुत्र मिश्रीलाल शर्मा के विरुद्ध कुटरचित दस्तावेज करने व धोखाधड़ी करने से अपराध दर्ज करने का अनुरोध किया गया था।
नरेन्द्र जैन ने कराई थी प्रद्युम्न वर्मा पर 420 की एफआईआर
नरेंद्र जैन के द्वारा सिटी कोतवाली में 22 दिसंबर 23 को प्रद्युम्न वर्मा एंड कंपनी ने स्थानीय रेल्वे स्टेशन पुलिस लाईन रोड़ स्थित प्लॉट विक्रय को लेकर सहमति बनाई और जनवरी से लेकर अगस्त तक करीब 85 लाख रुपये भी प्राप्त कर लिए लेकिन जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो बसपा नेता प्रधुम्र वर्मा और उसके सभी सहयोगी पलट गए और प्लॉट की रजिस्ट्री कराने से इंकार कर दिया साथ ही ली गई राशि भी वापस नहीं की और फरियादी पर अन्य राशि प्राप्त करने को लेकर दबाव भी बनाने लगे।
इससे क्षुब्ध होकर फरियादी ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली में की जिस पर पुलिस ने बसपा नेता प्रधुम्र वर्मा उनके भाई दीपक वर्मा व सहयोगी गौरव पचौरी व नरेन्द्र अग्रवाल के विरूद्ध धोखाधड़ी के मामले में धारा 420,406,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
इस प्रकरण के 4 महिने बाद नरेन्द्र जैन भोला ने एक एग्रीमेंट न्यायालय में सिविल शूट के लिए एक एग्रीमेंट 15 मार्च 2023 प्रस्तुत किया था। प्रद्युम्न वर्मा ने यह साक्ष्य प्रस्तुत किए की वह 9 मार्च से 14 मार्च तक इस देश मे नही थे और वह 17 तारीख को शिवपुरी आए है तो फिर यह अनुबंध 15 मार्च को कैसे बन गया और इस पर मेरे हस्ताक्षर कैसे हो गए।
वही प्रदुम्मन वर्मा के साथ उनके भाई दीपक वर्मा पर भी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। दीपक वर्मा ने साक्ष्य प्रस्तुत किए कि 9 मार्च 2023 से 14 मार्च 2023 तक वह देश में नहीं थे, 17 को शिवपुरी आया था, वही दीपक वर्मा अपने पुत्र का इलाज अस्पताल इंदौर ही करा रहे थे 15 मार्च को भाई दीपक का, पुत्र CHL hospital में भर्ती कराया गया था और दोनो भाई 17 को शिवपुरी आए है यह सभी साक्ष्य इस आवेदन के साथ प्रस्तुत किए गए थे।
कोतवाली पुलिस ने विवेचना उपरांत नरेन्द्र जैन पुत्र स्वरूपचंद जैन,हर्षित जैन पुत्र नरेन्द्र जैन और महेश शर्मा पुत्र मिश्रीलाल शर्मा के विरुद्ध 420,467,468,471,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।