शिवपुरी। NSUI जिला शिवपुरी द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय महाविद्यालय में कैंपस चलो अभियान के तहत NSUI जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह एवं कैंपस चलो अभियान जिला प्रभारी गौरव शर्मा एवं मुरैना से साथ आए छात्र नेता विकास शर्मा, रोहित शर्मा, जयदीप शर्मा के नेतृत्व में प्राचार्य को छात्र हित की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
जिसमे पेपर घोटाले पर कड़ी करवाई एवं कानून बनाया जाए, छात्र संघ चुनाव कराए जाएं, नौकरी देने वाले सिलेबस बढ़ाया जाए, छात्रावास की संख्या बधाई जाए आदि मांगे रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यकारिणी सदस्य अरुण चंदोरिया, गजेंद्र कुशवाह, आईटी सेल अध्यक्ष राम शर्मा, कॉलेज अध्यक्ष ऋषभ करोसिया, कॉलेज उपाध्यक्ष प्रवेंद्र लोधी, कॉलेज सचिव रविन्द्र लोधी, छोटू लोधी, डाइट कॉलेज अध्यक्ष कार्तिक राठौर, मलखान जाटव, सोनू जाटव, संदीप रावत, रोहित प्रजापति, दीपक रावत, जितेंद्र कुशवाह, प्रीति जाटव, विवेक धाकड़, अभिषेक सागर, शिवम लोधी आदि दर्जनों एनएसयूआई साथी उपस्थित रहे।