सोनू सेन @ अमोला। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में आने वाले सिरसौद गांव में निवास करने वाले एक युवक की मौत दुकान का छच्चा गिरने के कारण हो गई। युवक इस दुकान के नीचे निकला था तभी अचानक से यह छज्जा गिर गया।
जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र गौरीशंकर लोधी उम्र 26 साल निवासी सिरसौद का मकान हाईवे किनारे भुनाया होटल के पास बना था प्रदीप सामने लगे हैंडपंप पर पानी पीने जा रहा था तभी दुकान के छज्जे गिर जाने से प्रदीप दब गया परिजन करेरा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डेढ़ साल के मासूम को छोड़ गाय प्रदीप
तीन साल पहले ही प्रदीप की शादी हुई थी डेढ़ साल का मासूम एक बेटा को छोड़ गया प्रदीप,प्रदीप अनिल लोधी साक्षी गैस एजेंसी वाले का भतीजा था और अच्छे प्रदीप के व्यवहार के कारण ग्राम सिरसौद में शोक की लहर हैं' कहते है कि जिसकी जैसे लिखी होती है वैसे ही मौत आती है। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि अगर प्रदीप 5 सेकंड के बाद निकलता तो यह दुखद घटना होने से बच जाती।