शिवपुरी। मारुती सुजुकी मोटर्स प्रा.लि. गुड़गांव द्वारा मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शिवपुरी की कौशल एवं रोजगार शाखा के सहयोग से बेरोजगार युवाओं के रोजगार दिलाये जाने हेतु 18 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन मानस भवन शिवपुरी में किया जाएगा।
रोजगार मेला में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को 18-23 आयु वर्ग होना आवश्यक है। 10वी (50 प्रतिशत के साथ) उतीर्ण होना आवश्यक है। कंपनी प्रतिनिधि द्वारा साक्षात्कार एवं चयन परीक्षा के माध्यम से युवको को चयनित किया जायेगा।
सी.टी.एस चयन परीक्षा में उतीर्ण होने वाले विधार्थियों को प्रतिमाह 16 हजार 500 रूपए मानदेय दिया जाएगा तथा कंपनी द्वारा दिन में एक समय का चाय नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। दो वर्षीय आई.टी.आई डिप्लोमा भी रोजगार के साथ दिया जायेगा।