SHIVPURI NEWS - नगर पालिका ​शिवपुरी मे नाटकीय मोड़, CMO धाकड़ ज्वाइन नहीं कर सके,पढ़िए क्यों

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मप्र के सागर जिले के बीना नगर पालिका में पदस्थ इशांत धाकड़ का ट्रांसफर नगरीय निकाय आवास विभाग के आयुक्त के आदेश से शिवपुरी नगर पालिका के सीएमओ के रूप मे हुआ था। आज सीएमओ इशांत धाकड नगर पालिका शिवपुरी अध्यक्ष के आफिस पहुंचे थे लेकिन लेकिन वह चार्ज नहीं ले सके। सीएमओ धाकड से कहा बुधवार को जॉइनिंग करा देगें।  

बताया जा रहा है कि नगर पालिका सीएमओ डॉ केशव सगर के किसी भी प्रकार के ट्रांसफर के आदेश नही आए है,ऐसे में विवाद की स्थिति बन रही है,बताया जा रहा है कि आज अचानक से स्थापना के बाबू भगवान लाल करौसिया अचानक से अवकाश पर चले गए। अब स्थापना के बाबू नहीं है  इसलिए सीएमओ की चार्ज लेने की फाइल नहीं चल सकी।

इस मामले में सीएमओ डॉ सगर का कहना था कि अब इस मामले का फैसला कलेक्टर साहब और अध्यक्ष महोदया को मिलकर करना है। वही सीएमओ इशांत धाकड से इस मामले मे बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मैन अपनी उपस्थिती अध्यक्ष महोदया के आफिस में दर्ज करा दी थी लेकिन मुझसे बुधवार को चार्ज लेने की कहा गया है,अब मुझे मेरे ज्वाइन लेटर का इंतजार है।

सीएमओ धाकड़ की ज्वॉइन को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है। शासन ने सीएमओ डॉ सगर का ट्रांसफर आदेश नही किया यहां विवाद की स्थिति बन गई है। जानकारों का कहना है कि इस स्थिति में वर्तमान सीएमओ डॉ सगर हाईकोर्ट जा सकते है,अगर वह शिवपुरी से ट्रांसफर से लेना चाहते है तो वह यहां से रिलीव हो सकते है अध्यक्ष डॉ सगर को रिलीव कर सकती है,और नए सीएमओ धाकड को ज्वाइन करा सकती है।

अध्यक्ष और सीएमओ के पुराने विवाद को लेकर माना जा रहा था कि सीएमओ डॉ केशव सगर शिवपुरी में नहीं रहना चाहते है। इस पूरे मामले में अब कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी को फैसला लेना है इस मामले को लेकर कलेक्टर शिवपुरी को फोन लगाया तो उन्होंने कहा तो कि यह मामला दवारा ही संज्ञान मे लाया गया है। इस इस मामले को बदोनो सीएमओ से बातचीत कर देखते है।