SHIVPURI NEWS - आम रास्ते पर अतिक्रमण, 03 घंटे करना पड़ा शव यात्रा को इंतजार

Bhopal Samachar

करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा क्षेत्र में स्थित बदरखा गांव से मिल रही है कि गांव में आम रास्ते में अतिक्रमण को लेकर एक शव यात्रा को 3 घंटे तक इंतजार करना पडा। जब यह जानकारी प्रशासन को मिली तो पुलिस सहित प्रशासन ने तत्काल जाकर आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया जब कहीं जाकर शव यात्रा मुक्तिधाम पहुंची।

जानकारी के मुताबिक़ बदरखा गांव में आज शुक्रवार को 75 साल की बुजुर्ग महिला जय नारायणी लोधी का निधन हो गया था। बता दें कि बुजुर्ग महिला के घर से मुक्तिधाम की सरकारी रास्ते पर पडोसी देवप्रसाद लोधी द्वारा कब्जा कर रास्ते को बेहद ही सकरा कर दिया था। इसके चलते इस रास्ते से एक साथ कई लोग नहीं निकल सकते थे साथ ही रास्ता कीचड़ से सना हुआ था।

जब आज बुजुर्ग महिला की अंतिम यात्रा मुक्तिधाम जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो लोग इस रास्ते से कंधे पर रखे शव को नहीं निकाल सके। इससे भड़के परिजनों सहित ग्रामीणों ने रास्ते पर शव रख दिया। करीब तीन घंटे तक शव रास्ते पर ही रखा रहा। इसकी सूचना लगते ही मोके पर नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव के साथ पटवारी और दिनारा पुलिस पहुंची।

जहां ग्रामीणों ने बताया कि मुक्तिधाम जाने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया गया। इसकी कई शिकायतें सरपंच, सचिव और कलेक्टर से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आज इस रास्ते से शव यात्रा भी निकल पाई हैं। ग्रामीणों ने गांव में मुक्तिधाम के निर्माण और सहित सड़क निर्माण की मांग भी प्रशासन के सामने रखी। बता दें प्रशासनिक अमले ने मौके से अतिक्रमण को हटवाया तब कहीं जाकर शव यात्रा मुक्ति धाम पर पहुंच सकी।