शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पोहरी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की है जहां बैंक की महिला कैशियर ने एक महिला खाताधारकों के अकाउंट से दूसरी महिला को 1.15 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। जब महिला बीते रोज अपने खाते से 25 हजार रुपये निकालने पहुंची तो उसे पता चला की उसके खाते से 1.15 लाख रुपये तीन बार में निकल चुके है।
जानकारी के अनुसार कुसुम धाकड़ पत्नी अमर सिंह धाकड निवासी कान्हा कुंज कॉलोनी ने बताया की पोहरी रोड स्थित सेंट्रल बैंक में मेरा खाता है जिसमें मैं 19 जुलाई 2024 का बैलेंस चेक करने व 25 हजार रुपये निकालने पहुंची तो पता चला कि मेरे खाते से तीन बार में 19 जून 2024 को 50 हजार रु.,21 जून को 50 हजार रु.व 26 जून को 15 हजार रु. टोटल मेरे खाते से 1.15 लाख रुपये निकल चुके है ।
जब मैंने बैंक कर्मियों को बताया कि वह तो बैंक ही नहीं आई जिसके बाद धार्मिक कार्यक्रम के चलते 21 जुलाई को भड़ाभावड़ी गई और 22 जुलाई तक वहीं थी जिसके बाद परिजनों को बुलाकर बैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक कराये तो पता चला की दूसरी महिला को मेरे खाते से पैसे दे दिये व भुगतान संबंधी वाउचर पर्ची चेक की तो उस पर मेरे हस्ताक्षर भी नहीं हैं, फिर भी मेरे खाते से पैसे कैसे निकालकर दिए जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की।
बैंक प्रबंधन ने कुछ दिन पहले पैसे लौटाने की सहमति दे दी और बैंक की महिला कैशियर ने कहा कि मेरी नौकरी चली जाएगी। में तुम्हारे पैसे की व्यवस्था करवा देती हूं। लेकिन अभी तक पैसे वापस नहीं मिले। महिला ने बैंक प्रबंधन पर किसी अन्य से सांठगांठ कर 1.15 लाख रु. का भुगतान कराने का आरोप लगाया है। खाता धारक महिला ने पुलिस को बैंक स्टेटमेंट, बैंक में की गई - शिकायत व सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई है। सीबीआई शाखा प्रबंधक का कहना है कि पुलिस छानबीन में सच्चाई सामने आ जाएगी।