शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक पिता शिकायत लेकर पहुंचा की गांव के ही रहने वाले युवक ने अपनी जगह में सभी गांव वालों के लिए पीने के पानी की टंकी बनाई है जब मेरा बेटा कल स्कूल से लंच में पानी पीने पहुंचा तो युवक ने मेरे नाबालिग बेटे से गाली गलोच कर अपनी दुकान में ले जाकर मारपीट कर दी
जानकारी के अनुसार अली राम पुत्र रग्घू जाटव निवासी ग्राम डेरवारा थाना तेंदुआ ने बताया की मेरा बेटा भूपत धाकड़ जो की शासकीय विद्यालय ग्राम डेरवारा में कक्षा 6 में में पड़ता है वह कल गांव में बनी पीने के पानी की टंकी जो की भूपत धाकड पुत्र करण सिंह धाकड़ ने अपनी जगह में सभी गांव वालों के लिए बनवायी है लंच पर वहां पानी पीने के लिए गया तो भूपत सिंह ने मेरे बेटे को गाली गलौज करते हुए अपनी दुकान में जबरदस्ती ले जाकर मारपीट कर दी जिसकी शिकायत थाना तेंदुआ में भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
भाभी की प्रताड़ना से तंग होकर युवक पहुंचा पुलिस के पास
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा की मेरे स्व: भाई की पत्नी व लडके मेरी जमीन को अपने नाम कराना चाहते है व कहते है की अगर तूने सारी जमीन मेरे नाम नहीं की तो तुझे छेडछाड या किसी अन्य झूठे केस में फंसा दूंगी
जानकारी के अनुसार रामसिंह पुत्र भौजईया जाटव निवासी ग्राम कपराना थाना सिरसौद ने बताया की मेरी पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है व एक बेटी है जिसकी शादी कई साल पहले ही हो चुकी है जिसके बाद घर में मैं अकेला हूं व मेरे स्वं भाई की पत्नी लीला जाटव व लडके बलवीर जाटव व परमाल जाटव ने मुझ से कहा की तुम हमारे साथ रहो हम तुम्हें खाना देंगे जिसके बाद जमीन से जो भी कमाता उससे मैं घर का खर्च चलाता।
लेकिन मेरी भाभी व उनके बच्चों के मन में लालच आ गया व तथा अब भाभी मुझ से कहती है की अगर तूने सारी जमीन मेरे नाम नहीं की तो छेडछाड या किसी अन्य झूठे केस में तुझे फंसा दूंगी या जान से मरवा दूंगी जिसकी शिकायत थाना सिरसौद में भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।