करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाने से मिल रही हैं जहां आज एक बच्चा मंदिर पर बैठकर अपने स्कूल का होमवर्क कर रहा था तभी महिला ने उसे साइकिल चलाने को लेकर गालियां देने लगी। तथा बच्चे ने मना किया कि आप मुझे गालियां क्यों दे रही हो। तो महिला के बेटे ने उसकी आंख में पत्थर उठाकर मार दिया। जिससे उसकी आंख से खून निकल गया। साथ ही बच्चे की मां ने भी मेरे बेटे के गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसकी शिकायत लेकर मैं और मेरा बेटा थाने करैरा पहुंचे। जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली हैं।
जानकारी के अनुसार बीरेन्द्र पुत्र रामनारायण शर्मा उम्र 39 साल निवासी न्यू गल्ला मंडी के पास करैरा ने बताया कि आज दोपहर 2:30 बजे मेरा बेटा संकल्प शर्मा प्रजापति मंदिर पर बैठकर होमवर्क कर रहा था। तभी मेरे पड़ोस का बेटू खान व उसकी मां गुल्लाज खान आये और मेरे बेटे से साइकिल न चलाने को देने के ऊपर गालियां देने लगे।
मेरे बच्चे ने गालियां देने से मना किया तो बेटू खान ने पत्थर फेंक कर मारा, जो मेरे बेटे संकल्प शर्मा की दाहिनी आँख के ऊपर लगा चोट लगने के कारण उसकी आंख से खून निकलने गया। तथा उसकी माँ गुल्लाज खान ने थप्पड़ से मारा जो उसके वाये गाल मे लगा मूंदी चोट आई मौके पर मैं एवं मेरी पत्नी मिनी शर्मा थी हम लोगों ने घटना देखी व बीच बचाव किया तो दोनो जाते समय कह रहे थे कि अगर थाने पर रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगें।
जिसके बाद मैं अपने बच्चे को लेकर करैरा थाने पहुंचा जहां मैंने पुलिस को पूरी घटना बताई, जिस पर पुलिस ने अपराध धारा 115(2), 296,125,351(3), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।