शिवपुरी।। शिवपुरी के ग्राम बलारपुर में स्थित बलारी माता मंदिर में 15 जून से 23 जून तक आयोजित होने वाले श्री शतचंडी यज्ञ कार्यक्रम के संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट दिनेश चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपस्थित अधिकारीगण एवं बलारी माता मंदिर समिति के सदस्यगणों से विचार-विमर्श उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय पारित कर संबंधित अधिकारी गणों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
अपर जिला मजिस्ट्रेट दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि बलारी माता मंदिर वन विभाग की सीमांतर्गत होने से वन्य प्राणी एवं अन्य पशु-पक्षियों को होने वाली असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वन क्षेत्रांतर्गत लाउडस्पीकर अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे, बैण्ड आदि का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यज्ञ कार्यक्रम के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की चैकिंग हेतु पर्याप्त बल की ड्यूटी लगाई जाए और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी श्रद्धालु किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, पॉलीथिन आदि लेकर वन क्षेत्र में प्रवेश न करें। साथ ही वन क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा खाना न बनाया जाए, इसकी निगरानी हेत् भी ड्यूटी लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि ग्राम बलारपुर बलारी माता मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु मार्गाे की मरम्मत कराई जाए तथा मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल हेतु पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था हेतु दल गठित किया जाकर ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही मंदिर के आस-पास महिला व पुरुष प्रसाधन एवं फायर ब्रिगेड की समुचित व्यवस्था की जाए। पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों पर आवश्यकतानुसार बैरिकेड्स उपलब्ध कराये जाए। आकस्मिक चिकित्सा दल मय दो एम्बुलेंस सहित ड्यूटी लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि निर्धारित मार्गों के अतिरिक्त अन्य मार्गों पर बैरिकेटिंग कराई जाए जिससे उक्त मार्गों से श्रद्धालुओं के अनाधिकृत प्रवेश पर नियंत्रण रखा जा सके। यज्ञ कार्यक्रम के दौरान आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने हेतु आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। निर्वाध रूप से विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वन विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ के दल की ड्यूटी लगाई जाए।