SHIVPURI NEWS - ​गुना-शिवपुरी लोकसभा, जेब में 8 हजार फिर भी मैदान में, दो पत्नियों वाला पति भी रण में

Bhopal Samachar

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा में अब चुनाव शुरू हो चुका है। अभी तक 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भर दिया है। कांग्रेस की ओर से 2 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है तो वही भाजपा की ओर से केवल एक ही प्रत्याशी इस लिस्ट मे दिखाई दे रहा है लेकिन इनके फार्म की संख्या 4 है। वही एक निर्दलीय प्रत्याशी की हाथ में 8 हजार रुपए नगद है ओर वही 2 पत्नियों के पति भी इस चुनावी रण में उतरे है।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी की लिस्ट में देवेंद्र यादव सहित दो के द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना फार्म भरा गया है। अब तक गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन फार्म भरा गया है।

कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह के पास  कैश 2 लाख रुपए व पत्नी अल्का सिंह के पास 2 लाख रुप है। यादवेंद्र 5 बैंक खातों में 1.17 लाख व पत्नी के खाते में 93 हजार रु. हैं। यादवेंद्र के पास 12 बोर राइफल (50 हजार रु.) व 315 बोर राइफल (50 हजार रु.) और 2.40 लाख का 40 ग्राम सोना है। पत्नी के पास भी 315 बोर राइफल (50 हजार रु.), 30 लाख रु. का आधा किलो सोना, 1.20 लाख रु. कीमत की चांदी है। यादवेंद्र की कुल चल संपत्ति 6.57 लाख रुपये व पत्नी की 34.60 लाख रु. है।

यादवेंद्र की अचल संपत्ति कुल 1.29 करोड़ रु. व पत्नी की कुल 21 लाख की है। यादवेंद्र की स्वयं की अमरौदी, चुगलयाई, अखाई दान, गोपीपुर, काछी गांव में खेती की 1.09 करोड़ कीमत की कुल 65 बीघा (13.193 हेक्टेयर) जमीन है। चंदेरी में 20 लाख रु. का प्लॉट और पत्नी के नाम पिपरोद व अखाई दान गांव में 21 लाख रु. कीमत की कुल 30 बीघा (6.153 हेक्टेयर) जमीन है।

यादवेंद्र सिंह ने दो किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से कुल 30.56 लाख रु. का कर्ज लिया है। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा का 26.68 लाख रु. और पंजाब नेशनल बैंक का 3.87 लाख रु. का केसीसी है। वहीं पत्नी के नाम से भी पीएनबी का 7.73 लाख का केसीसी बना है।

यादवेंद्र के खिलाफ अशोकनगर कोर्ट और रेवेन्यू कोर्ट में भी केस अशोकनगर कोतवाली में साल 2019 में धारा 342, 323, 34 के तहत यादवेंद्र के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ था। मामला अशोकनगर कोर्ट में लंबित है। इसके अलावा बोर्ड ऑफ रेवन्यू ग्वालियर में यादवेंद्र बनाम मप्र शासन का केस लंबित है।


8 हजार रुपए नकद,वेतन 14400
वही एक ऐसे भी प्रत्याशी मनोज मिश्रा निवासी ग्राम डबिया थाना सुरवाया तह शिवपुरी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। जो पेशे से प्राइवेट नौकरी करते है। इनके पास नगद 8000 हजार रूपये मात्र है। इनके प्रावेट नौकरी से 14400 रूपए तनखा प्राप्त होती है। शैक्षिक योग्यता 12वी पास है,इन्होने निर्दलीय के रूप मे अपनी नामद दर्ज कराई है।

बसपा प्रत्याशी के पास 5 लाख नकद

धनीराम चौधरी निवासी ग्राम सतेरिया पोस्ट रायश्री तहसील शिवपुरी के द्वारा बहुजन समाज पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया है। ये पूर्व में यह सतिरया के सरपंच थे और लोकसभा की  चुनाव लड़ रहे है। इनकी दो पत्नियां गुमानेद,टुम्पा और नगद 5 लाख रुपए इनके पास है। धनीराम का कहना है कि पहली पत्नि के संतान ना होने के कारण परिवार की रजामंदी से 8 साल बाद दूसरा विवाह किया है।

70 साल के मनमोहन भी मैदान में

मनमोहन शर्मा पुत्र शालिग्राम शर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम हथरिया सुमावाली तह जौरा जिला मुरैना इनके पास नगद 1 लाख रुपए है।

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हेमंद्र सिंह कुशवाह निवासी वार्ड क्र.07 विश्वकर्मा कॉलोनी छावनी गुना तह जिला गुना  नगद के इनके पास 5 लाख है और पेशे से प्राइवेट स्कूल संचालक है।

कन्छेदी लाल पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम डेगरा तह सिरोंज पोस्ट करैया हार जिला विदिशा इन्होंने अपना नामांकन महानवादी पार्टी से दाखिल किया है। नगद में इनके पास केवल 50 हजार रूपए है।