शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बरोद रोड़ से हैं जहां एक विवाहिता घर से बैराड़ जाने की कहकर, उधर से ही कहीं गायब हो गई। बताया जा रहा हैं कि विवाहिता ने आज से 3 साल पहले लव मैरिज की थी। विवाहिता का पता ना चलने पर पति ने थाना बैराड़ में शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस से पत्नी को खोजने की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के बरोद रोड के रहने वाले अखिलेश ओझा पुत्र नारायण ओझा उम्र 23 साल ने बताया कि मेरी शादी आज से 3 साल पहले रवीना बाथम से कोर्ट द्वारा हुई थी। मैं अपने परिवार के साथ बन्दैरा खुर्द में रहकर शिशुपाल यादव के यहां बटाई करता था।
29 मार्च 2024 को मेरी पत्नी मुझसे बैराड़ जाने की कहकर गई थी। जिसके बाद शाम तक वापिस नहीं आई। तो मैंने अपने रिश्तेदारों सहित सभी जगह उसकी तलाश की, पर उसका कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराते हुए पत्नी को ढूंढने की गुहार है। जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।