शिवपुरी जिले में 42 सरकारी नर्सरी स्कूल मंजूर, होगी शिक्षकों की भर्ती,पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी स्कूलों में बच्चे को 5 साल की उम्र में पहली कक्षा में एडमिशन मिला करता था, यानी इतनी उम्र में बच्चा स्कूल में पहली बार पहुंचता था। वहीं इसके विपरीत प्राइवेट स्कूलों में 3 साल में ही बच्चे को एडमिशन देकर नर्सरी में बैठना सिखाते थे। यानि जब सरकारी स्कूल में बच्चा पहली बार स्कूल जाता था, तब तक प्राइवेट स्कूल वाला बच्चा दो कक्षाओं का अनुभव ले चुका होता था। अब 3-4 वर्ष के बच्चे नर्सरी में, 4-5 वर्ष के केजी-1 व 5-6 वर्ष के बच्चे केजी-2 में एडमीशन लेंगे।

विभाग
प्राथमिक स्कूल के एरिया में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को चिह्नित किया जाएगा।
स्कूल में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं को लगाने के लिए दो अलग कक्षों की व्यवस्था हो। साथ ही वहां खेल गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त जगह हो।
बच्चों के बैठने के लिए दरी/टाटपट्टी, पीने के पानी व शौचालय की उपलब्धता हो।
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए अलग से दो शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।
शिक्षकों का चयन करते समय यह भी ध्यान रखा जाएगा कि आयु 52 वर्ष से कम हो
बच्चों के साथ गतिविधियां करने में सक्षम हों, तथा रुचि भी रखते हों।
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने का अनुभव हो।
महिला शिक्षिका को प्राथमिकता। पूर्व प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा वालों को प्राथमिकता।

इन विकास खण्डों में  खुलेंगे यह स्कूल
बदरवास 01,करैरा 01,खनियाधाना 12,कोलारस 06,नरवर 04,पिछोर 02, पोहरी 05, शिवपुरी 11,
G-W2F7VGPV5M