शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 12वीं और 10वीं क्लास का बीते रोज परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है,इन परीक्षा परिणामो में शिवपुरी शहर के प्रतिष्ठित स्कूल बाल शिक्षा निकेतन (छिब्बर स्कूल) शिवपुरी के विद्यार्थियों द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा है।
इसमें हाई स्कूल में अवधी जैन ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान , सिद्धि कुशवाह ने 96% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान तथा हायर सेकेंडरी में लक्ष्मी भोला ने वाणिज्य संकाय में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले को गौरवान्वित किया । इस अवसर पर संस्था संचालिका श्रीमती बिंदु छब्बर, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के द्वारा सभी छात्रों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।