SHIVPURI का मौसम फिर करवट ले सकता है कोलारस में बरसे बदरा,फसलों को नुकसान

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मार्च माह के 2 दिन शेष है लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए है। शुक्रवार की दोपहर जहां पारा 38 पर पहुंच गया था वही शाम को जिले के आसमान पर बादल छाने लगे,शिवपुरी शहर में जहां हल्की सी आंधी चली,वही करैरा के  अनुविभाग में आंधी के साथ हल्की फुल्की बारिश होने के समाचार मिल रहे है।

मध्य प्रदेश के किसी किसी जिले में जहां गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है तो किसी किसी जिले में बादल अपनी आमद दर्ज करा रहे है। इस समय बादल के बरसने के सूची में शिवपुरी जिले ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। वहीं करैरा अनुविभाग में हल्की-फुलकी बारिश हुई। जबकि कोलारस अनुविभाग के मेघोना डांग गांव में तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई है,जहां खेतों में कटी पड़ी फसल के नुकसान होने की खबर है

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार एमपी में फिलहाल वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी मौजूद है। इस वजह से बादल छा रहे हैं। आज 29 मार्च के बाद मौसम 30 मार्च को भी खराब रहने की संभावना जताई गई है।