SHIVPURI NEWS - भोपाल इंटरसिटी ट्रेन रात में चलाने की मांग,दिन में गुना-ग्वालियर के बीच एक लोकल ट्रेन

Bhopal Samachar
शिवपुरी|ग्वालियर-गुना के बीच लोकल ट्रेन की लगातार उठ रही मांग के बीच सपाक्स की तरफ से रेल मंडल प्रबंधन के नाम शनिवार को शिवपुरी स्टेशन मास्टर को सपाक्स पदाधिकारियों ने मांगपत्र व ज्ञापन सौंपा है।


इसी के साथ भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को दिन की बजाय रात में स्लीपर कोच के साथ चलाने की मांग का भी अलग ज्ञापन स्टेशन मास्टर को दिया है। जिला संयोजक महेंद्र कुमार दुबे का कहना है गुना-ग्वालियर के बीच एक लोकल ट्रेन शीघ्र चलाने की मांग रखी है। इस लोकल ट्रेन के एक दिन में दो फेरे रखे जाएं।

इस लोकल ट्रेन की सुविधा से शिवपुरी जिले के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। प्राइवेट बसों में महंगे किराए से भी निजात मिल जाएगी। ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12198 को दिन की बजाय रात में स्लीपर कोच के साथ चलाया जाए। अक्सर आम जनता सरकारी काम से भोपाल जाती-आती रहती है।


जब यह ट्रेन दोपहर 3 बजे भोपाल पहुंचती है, तब तक मंत्रालयों व कार्यालयों में प्रवेश पत्र बनना बंद हो जाता है। इसलिए नागरिकों का भोपाल में अनावश्यक रुकने व खाने-पीने पर खर्च होता है।