पोहरी। पोहरी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों पर ठेकेदार और वरिष्ठ अधिकारियों की सांठगांठ से हुए भ्रष्टाचार के संबंध में आज श्रीमती सुषमा धाकड़ सभापति महिला बाल विकास विभाग के द्वारा गिरवानी आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचकर देखा तो भ्रष्टाचार चरम पर देखने को मिला।
जानकारी अनुसार पोहरी विकासखंड की 81 आंगनबाड़ी में मरम्मत की राशि की लीपापोती कर दी है। जहां धरातल पर आंगनबाड़ियों की स्थिति शून्य है इस संबंध में महिला बाल विकास सभापति श्रीमती सुषमा धाकड़ ने ग्राम गिरवानी आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर देखा तो आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए आए 2 लाख रुपये निकालकर ठेकेदारों के दुबारा कागजों में आंगनबाड़ी केंद्र पर मरम्मत का कार्य दर्शाया बताया गया है।
जिसकी शिकायत कमिश्नर,कलेक्टर सहित पोहरी एसडीएम को भी कर चुकी हैं लेकिन अभी धरातल पर जांच शून्य हैं वही सभापति दुबारा ठेकेदारों के विरोध कड़ी कारबारी कर ठेकेदारों के लाइसेंस रद्द करने की मांग की हैं वही पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने टीम गठित कर जांच का आश्वासन दिया है।