शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामगढ़ गांव से मिल रही हैं जहां दो नाबालिग सवगी बहनों के साथ 2 युवकों ने छेड़छाड़ कर दी हैं और जिस पर नाबालिग के परिजनों ने थाने जाकर युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट की धाराओं में मामाला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम रामगढ़ की रहने वाली दो सगी नाबालिग बहनें जिनकी उम्र 17 और 12 साल हैं उन्होंने ने बताया कि हमारे माता पिता खेत पर सरसों काटने गए थे तभी शाम को करीब 5 बजे दोनों बहनें अपने घर के आंगन में ओट में नहा रही थी तभी गांव के ही सुनील खंगार व विशाल खंगार बागड तोडकर अन्दर आ गये और दोनों नाबालिग बहनों को नहाते हुए बुरी नियत से देखने लगे।
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों बोले हम ऐसे ही देखेंगे और हमे टकटकी लगाकर देखते रहे फिर हम दोनों दोडकर अन्दर कमरे में चले गये रात में जब मेरे घरवाले खेत से वापस आये तब हमने पूरी बात उन्हे बताई।
पुलिस ने नाबालिग बहनों की रिपोर्ट पर से धारा 354 (ग), 34 भादवि, 11 (1), 12 पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।