SHIVPURI NEWS - खाद्य तेल बेचने वाले महेश गुप्ता पर FIR दर्ज, जांच में मिली थी अनियमितता

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नापतोल विभाग की टीम ने भी कार्यवाही की। संयुक्त जांच दल जिसमें नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता के साथ गत दिवस सामूहिक निरीक्षण किया गया। इंडस्ट्रियल एरिया गुना चुंगी नाका स्थित ऑयल मिल महेश ऑयल प्रोडक्ट्स के निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर संचालक महेश गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

नापतोल निरीक्षक आर.के.चतुर्वेदी ने बताया कि निरीक्षण में ऑयल मिल पर निर्माण कर बिक्री के लिए रखे गए पैकेटों पर विधिक माप विज्ञान नियम 2011 के अंतर्गत आवश्यक घोषणाएं अंकित नहीं थीं। एवं नाप तोल उपकरण सत्यापित नहीं होने पर कार्यवाही की गई।

इस दौरान टीम द्वारा गोल्डी फ्रेश रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, श्री तुलसी रिफाइंड सोयाबीन तेल के पैकेट पर पदार्थ की शुद्ध मात्रा, यूनिट सेल प्राइस, ईमेल एड्रेस अंकित नहीं पाया गया। इसके अलावा उपयोग में लिए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक कांटे, सील, पाउच फिलिंग मशीन अमुद्रांकित पाए गए। जो की विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत उल्लंघन एवं दंडनीय अपराध है। इस अनियमितता पर संबंधित पर कार्यवाही की गई है।