SHIVPURI NEWS - आधार अपडेट कराने सुबह से लाइन में लग रहे बच्चे व बुजुर्ग, आधे से ज्यादा आधार सेंटर बंद

Bhopal Samachar
शिवपुरी। उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में सोमवार को आयोजित की गई बीएसी, बीआरसी, सीएसी की विभागीय बैठक में एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को आधार अपडेट और जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानियों का 15 दिनों में निराकरण करने के बीएससी, सीएसी, बीआरसीसी को निर्देश दिये है।

शिवपुरी में 8 स्थान ऐसे है जो आधार अपडेट करने के रिकॉर्ड में दर्ज है लेकिन इन स्थानों में से केवल कुछ स्थान है जिनमें से कुछ आधार अपडेट किये जा रहे है। और आधे से ज्यादा तो बंद पडे है जिन्में आधार अपडेट नहीं किये जा रहे है। पोस्ट ऑफिस शिवपुरी कोतवाली के सामने आधार अपडेट किये जा रहे है लेकिन यहा स्थिति यह है कि यहां सुबह छह बजे से ही टोकन के साथ लाइन लग जाती है। जहा बच्चो से लेकर बुजुर्गों को को घंटो तक लाइन में लगना पड़ता है।

स्कॉलरशिप से लेकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हो रहे परेशान

स्कूलों में विद्यार्थियों को आधार अपडेट न होने से स्कॉलरशिप से लेकर स्कूल के डॉक्यूमेंट पूरे करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। साथ ही जाति प्रमाण पत्र के न बनने से भी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वर्तमान में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बावजूद इसके अब तक विद्यार्थियों को इसमें नहीं जोड़ा गया है। ऐसे में यदि अभियान के दौरान विद्यार्थियों के आधार अपडेट हो गए और उनके जाति प्रमाण पत्र बन गए तो इससे बड़ा लाभ विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को मिलेगा। इसके लिए स्कूल के बीएससी, सीएसी, बीआरसीसी को एक्टिव होकर काम करना पड़ेगा। और यदि वह लापरवाही बरतेंगे तो फिर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। यह निर्देश उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में आयोजित की गई बीएसी, बीआरसी, सीएसी की विभागीय बैठक में एसडीएम अनूप श्रीवास्तव द्वारा बैठक लेकर दिए गए।

उन्होंने कहा कि जब तक हम सामूहिक रूप से विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र और आधार अपडेट करने का प्रयास नहीं करेंगे तब तक यह काम पूरा नहीं होगा। क्योंकि यह जिम्मेदारी जितनी शिक्षकों की है उतनी हम सब की भी है। ऐसे में स्कूली शिक्षकों के निरीक्षण करने के दौरान जब विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वह यह जानकारी भी हासिल करें कि स्कूल में कोई ऐसा विद्यार्थी तो नहीं है जो प्रमाण पत्र से वंचित है।

यदि उसका जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो फिर उसे छात्रवृत्ति और अन्य शासकीय योजनाओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों को चाहिए वह मौके पर जाकर निरीक्षण करें और यह भी देखें कि कितने जाति प्रमाण पत्र बनाना शेष है। कितने आधार विद्यार्थियों के नहीं बने हैं, और कौन-कौन विद्यार्थी छात्रवृत्ति लेने से वंचित रह रहा है।


जब तक इस तरह के प्रयास सामूहिक रूप से नहीं होंगे, तब तक आपका काम करना सार्थक नहीं होगा। 15 दिन का समय आप सभी के पास है। इन 15 दिन में आप सबको यह काम पूर्ण करना है। यदि इसे पूर्ण करने में आप जिम्मेदारी निभाते हैं तो आपको सम्मानित करेंगे और यदि आप लापरवाही दिखाते हैं तो दंडित करने से भी पीछे नहीं रहेंगे।

आधार पोर्टल के अनुसार इन 8 स्थानों पर होते है आधार अपडेट

शिवपुरी में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आधार पोर्टल के मुताबिक 8 स्थान चिन्हित है जिन पर आधार अपडेट होते है। लेकिन इन स्थानों में से कुछ ही स्थानों पर आधार अपडेट किये जा रहे है बाकी आधे से ज्यादा तो बंद पडे है। जिससे पूरा भार पोस्ट ऑफिस में पर पडता है। शहर में आधार अपडेंट कहा होते तो लोगो के केवल पोस्ट आफिस का पता है लेकिन इन स्थानों पर कोई नहीं जाता है। बांकी बंद पड़े स्थानों को अगर चालू किया जाए तो आराम से सभी बच्चो के आधार कार्ड अपडेट किये जा सकते है। न ही किसी बच्चो को लाइन में लगने की जरुरत पडेगी।


1. रजिस्ट्रार: इंडियापोस्ट
पता: कोतवाली रोड, शिवपुरी, मध्य प्रदेश - 473551,

2. रजिस्ट्रार: आईपीपीबी
पता: शिवपुरी प्रधान डाकघर, शिवपुरी, मध्य प्रदेश - 473551

3. रजिस्ट्रार: सीएससी ई-गवर्नेंस।
पता: आधार सेवा केंद्र, राज फोटो पैलेस खेड़ापति मंदिर के पास, झांसी रोड शिवपुरी शिवपुरी, मध्य प्रदेश - 473551

4. रजिस्ट्रार: आईपीपीबी
पता: वीआरसी एसओ, वीआर कॉलोनी शिवपुरी, शिवपुरी, मध्य प्रदेश - 473551

5. रजिस्ट्रार: इंडियापोस्ट
पता: शिवपुरी शहर, कोतवाली रोड, शिवपुरी, मध्य प्रदेश - 473551

6. रजिस्ट्रार: सीएससी ई-गवर्नेंस।
पता: सीएससी आधार जनसांख्यिकी अद्यतन केंद्र, निकिता कंप्यूटर और नेट कैफे नवाब साहब रोड सियाराम बाबा मंदिर के पास, शिवपुरी, शिवपुरी, शिवपुरी, मध्य प्रदेश - 473551

7. रजिस्ट्रार: सीएससी ई-गवर्नेंस।
पता: सीएससी सीएनईटीईआर, एसएस कंप्यूटर नवजीवन अस्पताल के पास, शिवपुर, शिवपुरी, शिवपुरी, शिवपुरी, मध्य प्रदेश - 473551

8. रजिस्ट्रार: बीएसएनएल एमपी सर्कल
पता: बीएसएनएल कार्यालय शिवपुरी, बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज 14 नंबर कोठी शिवपुरी, शिवपुरी, शिवपुरी, शिवपुरी, मध्य प्रदेश - 473551