SHIVPURI NEWS - बैराड़ की माया ने ससुराल वालों पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज करवाया

Bhopal Samachar
बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाने मे एक दहेज एक्ट का मामला दर्ज किया है। पींडिता ने पुलिस को बताया कि ससुराली दहेज मे एक लाख रूपए ओर एक बाइक की डिमांड कर रहे थे। मांग पूरी होने पर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडिता के पति, सास और ससुर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार फरियादिया माया उम्र 25 साल पत्नी शिवराज जाटव निवासी बमनपुरा हाल बगदिया थाना पोहरी ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी 12 जून 2019 को मेरे पिता ने हिन्दू रीति रिवाज से शिवराज पुत्र प्रकाश जाटव निवासी बमनपुरा से की थी। मेरे एक बच्ची नीलम उम्र 4 साल है।

शादी के 6 महीने तक मेरे ससुराल वालो ने मुझे अच्छी तरह से रखा और उसके बाद मेरा पति शिवराज, सास रामकली, ससुर प्रकाश आए दिन मुझे मानसिक रूप से परेशान कर प्रताड़ित करते थे और 1 लाख रुपए एवं बाइक की मांग कर मुझ से कहते थे कि तू अपने पिता के यहां से 1 लाख रुपए एवं मोटरसाइकिल लेकर आ जब तुझे रखेंगे और आए दिन मेरे साथ मारपीट करते रहते थे और कहते थे कि अगर तू अपने पिता के यहां से रुपए नहीं लाई तो तुझे नही रखेंगे। मैंने अपने पिता एवं मां को पूरी घटना बताई।