शिवपुरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों में 29 दिसंबर से यात्रा का आयोजन किया जाना है। नगरीय निकाय क्षेत्र में यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में कार्यक्रम स्थल में व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहकर सभी विभागों से समन्वय कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। नगर पालिका एवं नगर परिषद के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी यात्रा कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, टेंट एवं बैठक आदि की व्यवस्थाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग अतिथियों का स्वागत, रंगोली आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना।
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ को यात्रा कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर लगवाने के निर्देश दिए है। जिला शिक्षा केन्द्र और समस्त शिक्षा विभाग के बीईओ, बीआरसी को स्कूली छात्र- छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के माध्यम से स्वच्छता गीत, संगीत, नृत्य-नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारी दी है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहकर सभी विभागों से समन्वय कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। नगर पालिका एवं नगर परिषद के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी यात्रा कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, टेंट एवं बैठक आदि की व्यवस्थाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग अतिथियों का स्वागत, रंगोली आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना।
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ को यात्रा कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर लगवाने के निर्देश दिए है। जिला शिक्षा केन्द्र और समस्त शिक्षा विभाग के बीईओ, बीआरसी को स्कूली छात्र- छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के माध्यम से स्वच्छता गीत, संगीत, नृत्य-नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारी दी है।