SHIVPURI NEWS - दिनारा में 24 घंटे से नीलगाय कुएं, वन विभाग लाचार,रेस्क्यू नही किया जा सका

Bhopal Samachar
दिनारा। दिनारा गांव में मंगलवार रात नीलगाय खेत में बने कच्चे कुएं में गिर गई। बुधवार सुबह सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। शाम तक भी टीम नील गाय का रेस्क्यू करने गांव नहीं पहुंची। करीब 24 घंटे से कुएं में पड़ी नील गाय के रेस्क्यू पर वन विभाग की टीम ने लाचारी जताते हुए संसाधन के अभाव की बात कह दी।

दबरा दिनारा गांव के रहने वाले किसान ने सुबह खेत में बने कुएं में नील गाय को देखा था।करीब 25 फीट नीचे पानी में पड़ी नील गाय बाहर आने के लिए छटपटाती नजर आई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सुबह वन अमले को दी, लेकिन वन विभाग की टीम ने संसाधन नहीं होने का हवाला दे दिया।

हालांकि बाद में रेंजर अनुराग तिवारी द्वारा नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम की मदद से नीलगाय को कुएं से निकालने की बात कही। बता दें कि पहले भी करैरा अनुविभाग के छितीपुर में एक नील गाय की मौत कुएं में गिरने से हो चुकी है।