SHIVPURI NEWS - आरटीओ के संरक्षण में दौड़ रहे बिना नंबर के 12 डंपर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी के पडोसी जिले गुना में डंपर के कारण 13 लोगों की मौत के बाद शिवपुरी जिले में दौड़ रहे डंपर की चैकिंग शुरू की गई। बताया जा रहा है कि आज यातायात पुलिस ने शहर की विभिन्न चौराहों और हवाई पट्टी पर जाकर 22 डंपर के कागजात चेक किए गए जिसमें 12 डंपरों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।

बीते रोज शिवपुरी जिले के सभी थाना क्षेत्रों सहित शिवपुरी शहर में भी बस की कागजात चेक किए थे। इसके बाद आज सुबह यातायात पुलिस ने डंपरो का चैकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि शिवपुरी शहर के विभिन्न चौराहों और हवाई पट्टी पर डंपर की चैकिंग की थी।

चैकिंग में 22 डंपर के कागजात चेक किए जिसमें 12 डंपरों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इनमें से कई डंपर ऐसे थे जिन पर नंबर नहीं थे,वही किसी डंपर पर कागज की कमी थी, और यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। इन सभी डंपरो से 10 हजार रुपए के जुर्माने की कार्रवाई की है।