शिवपुरी। शिवपुरी करैरा रेंज आफिसर और पिछोर रेंज के अतिरिक्त प्रभारी रेंजर अनुराग तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बह कह रहे है कि अब कांग्रेस सरकार नही आऐगी। यह वीडियो दतिया जिले के बसई गांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट किया है।
यह लिखा कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने
अनुराग तिवारी पिछोर और करैरा में रेंजर दतिया में गृह मंत्री @drnarottammisra जी के रिश्तेदार वन विभाग के रेंजर अनुराग तिवारी का वीडियो वायरल....... तिवारी दतिया विधानसभा क्षेत्र के बसई दतिया जिले में ही पदस्थ हैं,नरोत्तम जी के रिश्तेदार हैं,सरकारी नौकर हैं, बन गए हैं नेता...!!
भाषण में बसई में कहा कांग्रेस अब नहीं आएगी....तिवारी जी,कांग्रेस आएगी या नहीं यह फैसला तो जनता करेगी किंतु 1 माह बाद आप कहां जायेंगे,यह फैसला हम करेंगे.....??रेंजर अनुराग तिवारी नरोत्तम मिश्रा जी का है नजदीकी रिश्तेदार।
तिवारी बसई में भाजपा के लिए कर रहें हैं प्रचार, पिछोर शिवपुरी में पदस्थ हैं....