बदरवास। बदरवास स्टेशन पर यहां से गुजरने वाले ट्रेनों के स्टॉपेज को स्वीकृति मिल गई है। बताया गया है कि कोरोना के बाद से यहां ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया था। गुना-शिवपुरी लोकसभा सांसद डॉ. केपी यादव ने प्रयास करते हुए लगभग सभी ट्रेनों के स्टॉपेज व बंद हुई ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करवा दिया है।
सांसद डॉ. यादव ने बताया कि पिपरई तथा शाढ़ोरा रेलवे स्टेशन पर भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस, मावन स्टेशन पर कोटा-बीना मेमू ट्रेन, अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर उदयपुर शालीमार साप्ताहिक ट्रेन तथा बदरवास स्टेशन पर रतलाम- भिंड इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। सांसद यादव ने बताया कि इन स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज लगभग एक हफ्ते के अंदर प्रारंभ हो जाएगा।