शिवपुरी। मारवाड़ी अग्रवाल युवा संगठन द्वारा 13 अक्टूबर 2023 को मारवाड़ी अग्रवाल धर्मशाला, पंचायती बगीचे, ऐ बी रोड पर भव्य गरबा रास डांडिया का आयोजन किया जाएगा। मारवाडी अग्रवाल युवा संगठन द्वारा शिवपुरी शहर का सबसे पहला गरबा रास डांडिया 18 वर्ष पूर्व आयोजित किया गया था।
संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने बताया कि इस बार के कार्यक्रम में दिल्ली की डीजे गर्ल नेहा एवं भोपाल से एंकर प्रिया के साथ के साथ लाइव डीजे परफॉर्मेंस रास ग्रुप कंपटीशन होगा। संगठन के सचिव पवन गर्ग ने बताया कि समूह पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार 7100, द्वितीय 5100, तृतीय 3100 सर्वश्रेष्ठ जोड़ी 2100, मिस ओढ़नी 2100, बेस्ट कॉस्ट्यूम 1100 रखा गया हैं।
संगठन कोषाध्यक्ष मोहित मंगल ने बताया कि गरबा प्रैक्टिस पंचायती बगीचे में संचालित हैं जिसमे इक्षुक़ महिलाएं व लडकिया अधिक से अधिक संख्या में भाग ले। सह सचिव दिव्यांश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में शिवपुरी सांस्कृतिक प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में भाग लें तथा कार्यक्रम के पास आप निम्न स्थानों से प्राप्त कर सकतें हैं - लकाप्से रेस्टोरेंट धर्मशाला रोड, नालंदा अकादमी राजेश्वरी रोड, परिधान हनुमान गली।