SHIVPURI NEWS - थोक फल विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच कर लिए नमूने

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन गत दिवस खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के टीम द्वारा शिवपुरी शहर के फल एवं सब्जी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उपसंचालक ने बताया कि शिवपुरी शहर के फल एवं सब्जी विक्रेताओं के सब्जी मंडी, कोर्ट रोड एवं नाई की बगिया स्थित प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने या रिन्यूअल करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही प्राकृतिक रूप से पके हुए फल या कानूनी रूप से कृत्रिम ढंग से पके फलों का विक्रय करने के निर्देश दिए गए। प्रो.अब्बू हुरैरा के गोदाम में कृत्रिम ढंग से फल पकाने का कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया। फ्रूट कंपनी के महेश कुमार वर्मा के यहां कृत्रिम रूप से पपीता पकाया जा रहा था।

इस प्रतिष्ठान से पपीता खुला तथा गोल्ड रिप एथेलाइन रिपनर के नमूने जांच हेतु लिए गए, जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट अनुसार अग्रिम कार्यवाही अधिनियम अनुसार की जाएगी।