SHIVPURI NEWS - भास्कर की खबर पर भड़के विधायक रघुवंशी, मैं 101 प्रतिशत चुनाव लड़ूगां,वीडियो शेयर की

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ। उम्मीदवारों के टिकट कटने के बाद उसमें असंतोष देखा जा रहा हैं, पिछले दिनों शिवपुरी में हुए घटनाक्रम को लेकर दैनिक भास्कर भोपाल में प्रकाशित की गई खबर को लेकर भाजपा से कांग्रेस में पहुंचे वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपनी आपत्ति जताई हैं और कहा हैं कि भास्कर परिवार मेरे चुनाव ना लड़ने की झूठी अफवाह फैला रहा हैं।

यह उनको शोभा नहीं देता है अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो, मैं 101 प्रतिशत चुनाव लड़ूगां, भास्कर परिवार अपना इस खबर पर अपना खण्डन छापे। यह बात उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर अपना गुस्सा जाहिर किया।

दैनिक भास्कर भोपाल ने यह किया था प्रकाशित

दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ने वाली वीडियो के बाद कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी से टिकट लेने के मामले में अड गए। के पी सिंह दिल्ली में कमलनाथ और दिग्विजय से मिले। जब केपी ने दिग्विजय सिंह के सामने ही रघुवंशी से पूछा- शिवपुरी से चुनाव लड़ना है तो बताओ, मुझे बताते नहीं हो और भोपाल में शिकायत करते हो, इस पर रघुवंशी पीछे हट गए।
G-W2F7VGPV5M