खेत पर बने तालाब में बड़े भाई के सामने डूब गया 25 साल का युवक,चारा काटने आया था

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी के बेहटा गांव में 25 साल का युवक शनिवार को बड़े भाई के सामने खेत स्थित तालाब में डूब गया। दूसरे व्यक्ति की मदद से फेरन शाक्य को बाहर निकाला और अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोहरी थान8ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक फेरन (25) पुत्र राजेश शाक्य निवासी बेहटा की शनिवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई है। बड़े भाई परमाल शाक्य का कहना है कि फेरन चारा काटने के लिए 11 बजे खेत पर संग आया था। खेत पर ही तालाब बना है।

तालाब किनारे चारा काटते समय अचानक फेरन तालाब में गिर गया। रस्सी आदि नहीं होने से फेरन को तुरंत बाहर नहीं निकाल पाया। गांव से और लोगों को बुलाकर फेरन को बाहर निकाला और तुरंत पोहरी अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसका परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फेरन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।